UP में किस सीट पर कब होंगे विधान सभा चुनाव, जानें अपने शहर में वोटिंग की तारीख
Advertisement
trendingNow11065905

UP में किस सीट पर कब होंगे विधान सभा चुनाव, जानें अपने शहर में वोटिंग की तारीख

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आप भी जानें UP में किस तारीख को किस सीट पर होगी वोटिंग.

UP में किस सीट पर कब होंगे विधान सभा चुनाव, जानें अपने शहर में वोटिंग की तारीख

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. इसके बाद हर सीट के हिसाब से फुल शेड्यूल को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. बता दें कि यूपी में सभी 7 चरणों में वोटिंग होनी है. 

  1. पश्चिमी UP से होगी वोटिंग की शुरुआत
  2. 7 चरण में संपन्न होंगे चुनाव
  3. 10 मार्च को होगी नतीजों की घोषणा

कौन से चरण की वोटिंग कब?

पहला चरण- 10 फरवरी
दूसरा चरण- 14 फरवरी
तीसरा चरण- 20 फरवरी
चौथा चरण- 23 फरवरी
पांचवां चरण- 27 फरवरी
छठा चरण- 3 मार्च 
सातवां चरण- 7 मार्च 

यह भी पढ़ें: चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद CM योगी ने किया जीत का दावा, अखिलेश को इस बात से शिकायत

fallback

देखें हर सीट का चरण 

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान सभा में कुल 403 विधायकों की जगह होती है. मौजूदा योगी सरकार का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो जाएगा. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. 

LIVE TV

Trending news