नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़त हो रही है. इसने सभी की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कई राज्यों ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं, इसके बावजूद भी कोविड-19 थमने का नाम नहीं ले रहा है.


कोरोना केस 90 हजार के पार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 90,928 नए COVID मामले आए हैं. इस दौरान 19,206 कोरोना से रिकवर हो गए. वहीं 325 लोगों की मौत हो गई. कोविड-19 का पॉजीटिव रेट 6.43% है.


148 करोड़ से ज्यादा हुआ वैक्सीनेशन


इस समय देश में कोरोना वायरस के कुल 2,85,401 एक्टिव केस हैं. अब तक ये वायरस 3,43,41,009 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 4,82,876 है. सरकार इसके प्रसार को रोकने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने की बात कर रही है. आपको बता दें कि अब तक देश में कुल  148.67 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं.


ओमिक्रॉन के मामले 2 हजार के पार


देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 2034 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन केस महाराष्ट्र में हैं. वहां 797 लोग इस नए वेरिएंट की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 330 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.


कोविड पर कैबिनेट की मीटिंग आज 


कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई महीनों बाद आज एक बार फिर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11:10 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों और इसके बचाव पर लेकर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा कुछ और पाबंदियों पर विचार किया जा सकता है.



नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ रहे केस


उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2038 नए मामले सामने आए हैं. अकेले राजधानी लखनऊ से कोरोना के 288 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से 511 और गाजियाबाद से 255 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 5158 हो गई है.


LIVE TV