Corona Updates: पहली बार कोरोना से मौतों का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार के पार, 1 दिन में आए 3 लाख 60 हजार से ज्यादा मामले
Coronavirus Latest Updates: देशभर में अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,01,187 हो गई है. वहीं एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 29,78,709 पहुंच गई है.
नई दिल्ली: देशभर में एक दिन में 3,60,960 लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus Latest Updates) से संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,79,97,267 हो गई. वहीं बीते 24 घंटे में 3,293 लोगों की मौत हो गई. बुधवार को 2,61,162 संक्रमित कोरोना से रिकवर हुए, जबकि बीमारी से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत हो गई है.
कोरोना से मौतों का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,01,187 हो गई है. वहीं एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 29,78,709 पहुंच गई है.
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
गौरतलब है कि बुधवार को मंगलवार से करीब 37 हजार ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए. देशभर से आए कोरोना मामलों के ये आंकड़े डराने वाले हैं. मंत्रालय ने बताया कि 29,78,709 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.55 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और घटकर 82.33 प्रतिशत हो गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना को काबू करने के लिए 150 जिलों में लगेगा सख्त लॉकडाउन! ऐसी है तैयारी
देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी. इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से ज्यादा हो गए थे.
एक दिन में किए गए इतने कोरोना टेस्ट
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 27 अप्रैल तक 28,27,03,789 सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 17,23,912 सैंपल का टेस्ट मंगलवार को किया गया.
बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 3,242 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 4,56,931 पर पहुंच गए. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये सभी नए मामले मंगलवार को दर्ज किए गए.
ये भी पढ़ें- भूकंप से दहला पूर्वोत्तर, असम में महसूस किए गए 6.4 तीव्रता के झटके
अधिकारी ने बताया कि इस महामारी से 65 और लोगों के जान गंवाने से जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 7,401 पर पहुंच गई. जिले में मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है. वहीं पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले 81,071 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 1,509 है.
(इनपुट- भाषा)
LIVE TV