Chandrasekhar Azad ने कहा, ‘‘कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. जिन्होंने पाप किए हैं, उन्हें ही जाना चाहिए. लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है?"
Trending Photos
आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. आजाद ने अपने बयान के बारे में विस्तार से नहीं बताया. चंद्रशेखर आजाद अपने ऊपर हमले के मामले में गुरुवार को सहारनपुर की एक अदालत में पेश होने के लिए आए थे. उन्होंने इस दौरान संवाददाताओं से कहा कि आजाद समाज पार्टी उन गरीब और कमजोर लोगों की लड़ाई लड़ रही है जिन्हें हजारों साल से धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया गया.
आजाद ने कहा, ‘‘कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. जिन्होंने पाप किए हैं, उन्हें ही जाना चाहिए. लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है?"
उन्होंने कहा कि आज भी मीडिया, पुलिस प्रशासन और न्यायपालिका कमजोर तबके के खिलाफ खड़ी नजर आती है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर निशाना साधते हुए आजाद ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत खराब है. यहां जंगल राज है. मुख्यमंत्री तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. वह जो चाहते हैं, करते हैं. यहां कब किसकी जान चली जाए, पता नहीं. मुझे भी जान से मारने की कोशिश की गई.’’
CM YOGI के सर्जरी वाले बयान पर मौलाना मदनी ने दिया जवाब, कह दी चुभने वाली बात
महाकुंभ का यह अवसर यूपी की ‘ब्रांडिंग’ का सर्वोत्तम समय: सीएम योगी
प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और इसका 26 फरवरी को समापन होगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ का यह अवसर उत्तर प्रदेश की संभावनाओं के प्रदर्शन और ‘ब्रांडिंग’ का सर्वोत्तम समय है. महाकुंभ मेला सेक्टर तीन स्थित भव्य ‘डिजिटल कुम्भ एक्सपीरियंस सेंटर’ का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे प्रयागराज महाकुम्भ में त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए पूरी दुनिया में अपूर्व उत्साह है और देश के भीतर न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि कई अन्य राज्यों की पूरी कैबिनेट संगम स्नान करने की तैयारी कर रही है.