भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 80% के पार, 24 घंटों में ठीक हुए रिकॉर्ड मरीज
मंत्रालय के अनुसार, बारह राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने के नए मामलों की संख्या का 79 प्रतिशत, दस राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से है.
नई दिल्ली: भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के 90 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए और इसके साथ ही इस महामारी से ठीक होने की दर (Recovery Rate) 80 प्रतिशत से अधिक हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 93,356 मरीज ठीक हुए हैं. मंत्रालय के अनुसार, बारह राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने के नए मामलों की संख्या का 79 प्रतिशत, दस राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से है.
ये भी पढ़ें:- तबलीगी जमात कार्यक्रम के कारण कई लोगों तक कोविड-19 संक्रमण फैला : गृह मंत्रालय
वक्तव्य में कहा गया कि ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या अब 43,96,399 हो गई है और इस मामले में भारत वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर है. यह आंकड़ा विश्व में कोविड-19 के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का 19 प्रतिशत से अधिक है.
LIVE TV