केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में मार्च के दौरान तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हुए लोगों के एकत्रित होने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण कई व्यक्तियों तक फैल गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में मार्च के दौरान तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम में हुए लोगों के एकत्रित होने के कारण कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण ‘कई व्यक्तियों’ तक फैल गया.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी.किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) ने राज्य सभा में यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तबलीगी जमात के 233 सदस्यों को गिरफ्तार किया तथा 29 मार्च से संगठन के मुख्यालय से 2,361 लोगों को निकाला गया है. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 'हालांकि, जमात प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद के बारे में जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:- हॉलीवुड फिल्म का एक्शन सीन चुराया, चीन ने जारी किया हमले का नकली वीडियो
दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के प्रकोप के संबंध में विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और आदेशों के बावजूद, एक बंद परिसर के अंदर एक बहुत बड़ी सभा हुई, जिसमें मास्क पहनने तथा संक्रमण मुक्त करने के नियमों का पालन नहीं हुआ तथा सामाजिक दूरी रखने के प्रावधानों को नजरअंदाज किया गया. मंत्री ने कहा, 'इससे कई व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण फैल गया.'
LIVE TV