नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) की नेता हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं. इन तीनों नेताओं ने शुक्रवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं. इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी तरह की सतर्कता बरतें.’



कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘आज सुबह जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. पिछले पांच दिनों के अंदर अगर कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो आइसोलेट हो और जरूरी सावधानी बरते.’



पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत ने कहा, ‘जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं और हल्के-फुल्के लक्षण हैं. मैंने घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं. मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि वे खुद को लोगों से अलग करें और जल्द से जल्द से जांच करवाएं.’



जान लें कि हरसिमरत के पति और अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. गौरतलब है कि कोरोना का कहर देश में फिर से बढ़ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए केस देशभर में आए, जबकि 1,185 लोगों की मौत हो गई.


LIVE TV