भारत को जल्द मिलने वाली है कोरोना वैक्सीन? PM मोदी ने की समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, ‘जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देना, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं तक पहुंच, शीत गृह ढांचे को मजबूत करना, टीके लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना और टीकों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीक प्लेटफॉर्म जैसे अनेक मुद्दों की समीक्षा की गई.’
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. एहतियातन कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिए गए हैं. हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि भारत में कोरोना की वैक्सीन पर तेजी से काम हो रहा है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को भारत की कोविड-19 टीका संबंधी रणनीति की समीक्षा के लिए बैठक की जिसमें कोरोना वायरस के लिए टीके को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीकी प्लेटफॉर्म और जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
मोदी ने ट्वीट किया कि बैठक में टीका विकास की प्रगति, नियामक मंजूरियों और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- Corona वैक्सीन की भारत में ये होगी कीमत, इस दिन से सबको मिलेगी डोज
उन्होंने कहा, ‘जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देना, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं तक पहुंच, शीत गृह ढांचे को मजबूत करना, टीके लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना और टीकों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीक प्लेटफॉर्म जैसे अनेक मुद्दों की समीक्षा की गई.’ प्रधानमंत्री के ट्वीट्स से समझा जा सकता है कि सरकार देशवासियों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका मुहैया कराने वाली है. इसे लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं.
अनिल विज को दिया गया कोवैक्सिन डोज
हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) को शुक्रवार को स्वदेश विकसित संभावित टीके कोवैक्सिन की परीक्षण खुराक (ट्रायल डोज) दी गई. टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए स्वैच्छिक रूप से आगे आने वाले वह राज्य के पहले व्यक्ति हैं. भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के तीसरे चरण का परीक्षण राज्य में शुक्रवार से शुरू हुआ. इसमें, भाजपा के 67 वर्षीय नेता को अंबाला कैंट के सिविल हॉस्पिटल में परीक्षण खुराक दी गई.