कोरोना वायरस से मुंबई में पहली मौत, भारत में मरने वालों की संख्या हुई तीन
देशभर में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.
मुंबई: मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मौत का पहला मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक कस्तूरबा अस्पताल में 64 वर्षीय COVID-19 पीड़ित मरीज की मौत हो गई है. देशभर में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. इधर मंगलवार को ही नोएडा में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुंबई में हुई मौत की आधिकारिक पुष्टि दी है.
इन देशों पर भी सरकार ने लगाई पाबंदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अफगानिस्तान, फिलिपींस और मलेशिया से आने वाले सभी विदेशियों के भारत प्रदेश पर पाबंदी लगा दी है. आज दोपहर 3 बजे के बाद इन देशों के किसी भी फ्लाइट को भारत में उतरने नहीं दिया जाएगा. इन देशों के लिए केंद्र सरकार 31 मार्च के बाद ही कोई फैसला लेगी.
नोएडा में मिले दो नए पॉजिटिव मामले
नोएडा में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 100 में रहने वाले निवासी हैं. इनमे से एक महिला हाल ही में फ्रांस की यात्रा कर भारत पहुंची थी. दोनो ही मरीजों को हाइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. स्वास्थ्य अधिकारी दोनो मरीजों की सघन जांच कर रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार दो लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अब सर्विलांस की कार्यवाही शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: दुनिया में क्यों फैल रहा 'तीसरे हफ्ते' का खौफ? ये आंकड़े आंखें खोल देने वाले
LIVE TV
उल्लेखनीय है कि भारत में अभी तक कुल 127 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले 39 महाराष्ट्र में पाए गए हैं. इसके अलावा केरल में अब तक 22 पॉजिटिव मामले आए हैं. उत्तर प्रदेश में दो नए केस सामने आने के बाद कुल 17 मामले हो चुके हैं.