Breaking News: कोरोना से मुंबई में चौथी मौत, भारत में 492 लोग हैं संक्रमित
देशभर में अब तक 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जिनमें से चार अकेले मुंबई से हैं.
मुंबई: मुंबई (Mumbai) में एक और कोरोना पीड़ित शख्स की मौत हो गई है. इसी के साथ मुंबई में कोरोना (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय मृतक 15 मार्च को UAE से लौटे थे. आपको बता दें कि देशभर में अब तक 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जिनमें से चार अकेले मुंबई से हैं. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के 492 लोग संक्रमित हैं.
बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय मृतक को 23 मार्च को खांसी और सांस लेने में परेशानी के बाद चिंचपोकली स्थित कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुंबई महानगर पालिका ने कोरोना पीड़ित बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि वह 15 मार्च को UAE से गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे. इसके बाद 20 मार्च को मुंबई आए. 23 मार्च को खांसी और सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: बड़ी खुशखुबरी: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना का एक भी नया केस नहीं, 5 मरीज हुए ठीक
टेस्ट कराए जाने के बाद उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. मरीज को पहले से हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की बीमारी थी. बताया जा रहा है कि कोरोना के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
LIVE TV