नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने देश को बुरी तरह प्रभावित किया है. संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 12 हजार 359 हो गई है जिनमें से 63 हजार 624 एक्टिव मामले हैं. इन लोगों का इलाज जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक 45 हजार 300 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 3435 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5609 नए मामले सामने आए हैं. 132 लोगों की जानें जा चुकी हैं.  


महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 39 हजार 297 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,390 लोगों की मौत हो गई है. वहीं महाराष्ट्र से सटे गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 537 हो गई है. जबकि 749 लोगों की जानें जा चुकी हैं. आपको बता दें कि देश में ये दोनों राज्य महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. 


ये भी देखें-