नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच चीन के वुहान शहर में हुए शोध (Study) में एक नया खुलासा हुआ है. अमेरिका के दो बड़े संस्थाओ के वैज्ञानिकों ने चीन के अस्पतालों में मरने वाले लोगों पर जांच में पाया है कि एक खास बीमारी से ग्रसित लोगों पर कोरोना वायरस ज्यादा घातक साबित हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल के मरीजों पर जानलेवा साबित हो रहा है कोरोना
अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHA) ने चीन के वुहान शहर से इकट्ठा किए आंकड़ों के आधार पर कहा है कि दिल की बीमारी से जूझ रहे मरीजों का कोरोना वायरस से मरने की संभावना ज्यादा है. वैज्ञानिकों ने पाया कि वुहान में मरे लोगों में से 51.2 प्रतिशत दिल की बीमारी से संक्रमित थे. अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस युनिवर्सिटी में कार्डियो विभाग के डॉक्टर एरिन मिकोस का कहना है कि सिर्फ हार्ट अटैक को ही दिल की बीमारी नहीं कहा जाता. बीमारियों में दिल के अंदर नसों के कटने या फिर हल्के ब्लॉकेज को भी शामिल किया जाता है. 


ये भी दखें-



ये भी पढ़ें- आई राहत वाली खबर: इस बड़ी कंपनी ने भी तैयार कर लिया Coronavirus का टीका, जल्द शुरू होंगे ट्रायल


जांच में ये भी पाया गया है कि जिन कोरोना वायरस संक्रमित लोगों को दिल की बीमारी नहीं थी उनके मरने का अनुपात मात्र 4.5 फीसदी था. हालांकि वैज्ञानिकों की दलील है कि दिल की बीमारी वाले लोगों में वैसे ही संक्रमण और मरने की संभावना किसी भी स्वस्थ व्यक्ति से ज्यादा रहती है. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के इस घड़ी में दिल की मरीजों के मरने की संभावना चार गुना है.


उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीने में कोरोना वायरस की वजह से 37,820 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक पूरी दुनिया में इस जानलेवा वायरस से 7,86 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं.