Coronavirus Cases Latest Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बड़ा उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों का आंकड़ा सीधे 3 हजार के पार पहुंच गया. बीते 1 दिन में कोरोना वायरस के नए 3016 केस सामने आए हैं. वहीं, कोविड-19 (Covid-19) के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 13,509 हो गई है. इस दौरान कोरोना की वजह 6 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई. महाराष्ट्र में 3, दिल्ली 2 और हिमाचल प्रदेश में 1 की बीते 24 घंटे में वायरस के कारण मौत हुई. कोरोना वायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच, दिल्ली सरकार ने एक्शन लेते हुए आपात बैठक भी बुलाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 महीने में सबसे ज्यादा नए मामले


जान लें कि पिछले 6 महीने में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 13,509 हो गई है. वहीं, पिछले साल 2 अक्टूबर को एक दिन में 3,375 नए मामले सामने आए थे. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने का यानी रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत हो गया है.


कितनी है भारत में मृत्यु दर?


बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक देश में 4,41,68,321 लोग रिकवर हो चुके हैं. भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 220.65 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.


4 करोड़ से ज्यादा आ चुके हैं मामले


गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. फिर अगले साल 2021 के जून महीने में कोरोना के मामलों का ये आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया था. फिर 25 जनवरी 2022 को संक्रमण के कुल केस 4 करोड़ से ज्यादा हो गए थे.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे