Covid-19: कोरोना वायरस ने बढ़ाई BSF की चिंता, 24 घंटे में सामने 311 नए मामले
Covid-19 in Armed Forces: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 311 मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ रहे मामले ने फोर्सज की चिंता बढ़ा दी है. Zee News को मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 311 मामले सामने आए हैं और दूसरी लहर में बीएसएफ के कुल 1362 जवान संक्रमित हो चुके हैं. बीएसएफ (BSF) के 16 हजार 150 जवानों को कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है, जिसमें से 14 हजार 739 जवान पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
अन्य फोर्सेस के मुकाबले बीएसएफ में संक्रमण ज्यादा
बीएसएफ (BSF) के मुकाबले दूसरे अर्धसैनिक बलों जैसे की CRPF, CISF, SSB, ITBP, NDRF और NSG में कोविड के मामले काफी कम हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सीआरपीएफ (CRPF) में पिछले 24 घंटे में 28 नए मामले सामने आए हैं, वहीं सीआईएसएफ में 43, एसएसबी में 8, आईटीबीपी में 31 मामले सामने आए हैं. जबकि एनडीआरएफ (NDRF) और NSG में कोविड-19 के कोई मामले नहीं आए हैं. इसके अलावा बीएसएफ के मुकाबले दूसरे फोर्सज में कोरोना के एक्टिव मामले भी काफी कम हैं.
सीमा के अलावा आंतरिक सुरक्षा में भी तैनात हैं बीएसएफ जवान
भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ (BSF) देश के कई राज्यों में आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनावों में तैनात की गई है.
लाइव टीवी
'वैक्सीन लगने की वजह से सीआरपीएफ में कम संक्रमण'
अर्धसैनिक बलों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीआरपीएफ (CRPF) चीफ कुलदीप सिंह ने सोमवार को कहा था कि ये कोई विस्फोटक केस नहीं है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि सभी बलों के जवानों को कोविड वैक्सीन की सेकेंड डोज लग चुकी है. हम इसके बचाव के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं.