चीन के लिए शामत बनेंगे मस्क-रामास्वामी; ट्रंप के इस नए डिपार्टमेंट से क्यों बढ़ी ड्रैगन की धकधक?
Advertisement
trendingNow12529440

चीन के लिए शामत बनेंगे मस्क-रामास्वामी; ट्रंप के इस नए डिपार्टमेंट से क्यों बढ़ी ड्रैगन की धकधक?

America-China: डोनाल्ड ट्रंप ने अभी सत्ता भी नहीं संभाली है लेकिन उससे पहले ही चीन की परेशानियां बढ़नी शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और विवेक रामास्वामी को मिलाकर बनाए गए नए डिपार्टमेंट से भी चीन को मुश्किलों को सामना करना होगा.

चीन के लिए शामत बनेंगे मस्क-रामास्वामी; ट्रंप के इस नए डिपार्टमेंट से क्यों बढ़ी ड्रैगन की धकधक?

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना चीन के लिए सबसे बड़ा खतरना बनने वाली है. डोनाल्ड ट्रंप टेक्नोलॉजी की दुनिया में अरबपति एलन मस्क और भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी की अध्यक्षता में एक नए डिपार्टमेंट की स्थापनी की बात सामने आ रही है.  अगर ये होता है तो फिर सबसे बड़ा खतरा चीन के लिए होगा. क्योंकि फिर चीन को और ज्यादा कुशल अमेरिकी राजनीतिक सिस्टम के साथ मुकाबला करना पड़ेगा. यह बात कोई और नहीं बल्कि चीन सरकार के एक नीति सलाहकार ने यह टिप्पणी की.

'चीन समेत यूरोप के सामने होगी चुनौती'

चीन टॉप एकेडमिक और नीति सलाहकार झेंग योंगनियान के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान चीन के लिए सबसे बड़ा खतरा मस्क और रामास्वामी का डिपार्टमेंट होगा. हांगकांग के शेनझेन में चीनी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी के डीन झेंग ने शनिवार को इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स (आईआईए) की तरफ से आयोजित बाइचुआन फोरम में कहा,'एक ज्यादा कुशल अमेरिकी राजनीतिक सिस्टम चीन के मौजूदा सिस्टम पर भारी दबाव डालेगा. उन्होंने कहा कि यह दबाव ना सिर्फ चीन तक सीमित नहीं होगा बल्कि अन्य देशों, खासकर यूरोप तक को भी इस चुनौती का सामना करना पड़ेगा है.'

'नया और ताकतवर सिस्टम बना रहा अमेरिका'

ट्रंप ने मस्क और रामास्वामी को नए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) का नेतृत्व करने के लिए नामित किया. दोनों ने पहले ही 'हजारों नियमों' को खत्म करने और सरकारी कार्यबल के आकार को कम करने की योजना बना ली है. झेंग ने कहा, 'मध्यम से दीर्घ अवधि में चीन पर सबसे बड़ा दबाव अमेरिका के भीतर होने वाले बदलावों से आ सकता है.' झेंग ने कहा कि ट्रंप अगर सरकार में सुधार की अपनी कोशिशों में कामयाब होते हैं तो अमेरिका 'एक नया और ज्यादा ताकतवर सिस्टम तैयार करेगा.' उन्होंने इसे अमेरिकी विशेषताओं वाले सरकारी पूंजीवाद का एक रूप बताया.

इसके अलावा हांगकांग मौजूद ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने रविवार को बताया कि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,'मुझे लगता है कि मस्क जैसे लोगों के ज़रिए जिन संस्थागत सुधारों को पहल दी गई है, हमें उन्हें कम नहीं आंकना चाहिए.' 

ट्रंप ने 60% शुल्क बढ़ाने की दी थी धमकी

चीन अगले साल 20 जनवरी से शुरू हो रहे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए कई मोर्चों पर तैयारी कर रहा है, जिसमें अमेरिका को उसके 427 अरब डॉलर से ज्यादा के वार्षिक निर्यात पर 60 फीसद शुल्क बढ़ाने की धमकी भी शामिल है. ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में चीन के प्रति सख्त रुख अपनाया था. ट्रंप से ताइवान और दक्षिण चीन सागर समेत अलग-अलग वैश्विक मोर्चों पर बीजिंग के खिलाफ कड़े कदम उठाने की उम्मीद है. चीन ताइवान को  अपना हिस्सा मानता है और दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना हक होने का दावा करता है. जबकि फिलीपीन, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इस क्षेत्र पर अपना दावा जताते हैं.

'रिश्तों को नुकसान पहुंचाएंगे ट्रंप'

अमेरिका की आगामी सरकार के सख्त प्रावधानों से निपटने के लिये नए उपायों के तहत चीन ने शुक्रवार को जापान समेत 9और देशों को अपनी एकतरफा वीजा-मुक्त प्रवेश योजना में शामिल कर लिया है. जिससे इस सुविधा वाले कुल देशों की तादाद 38 हो गई है. झेंग ने कहा कि अमेरिका के आंतरिक बदलावों का मुकाबला करने के लिए चीन को जवाबी उपायों को खोलना चाहिए. झेंग ने कहा कि ट्रंप टेक्स लगाकर दो तरफा रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Trending news