पति-पत्नी के Relation पर Coronavirus का असर, 5 गुना तक बढ़े झगड़े; जानें क्या है कारण
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं और ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हैं, लेकिन इसका असर पति-पत्नी के रिश्तों (Husband-Wife Realation) पर पड़ रहा है.
लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू हैं और ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. लेकिन इस बीच पति-पत्नी के बीच झगड़ों के मामले लगातार बढ़े हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश में हैं, जहां पति-पत्नी के झगड़ों में पांच गुना तक इजाफा हो गया है. इसका खुलासा बीएचयू के मनोविज्ञानियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग में हुआ है.
रोजाना आने लगे हैं 95 से 100 मामले
बीएचयू (BHU) के मनोविज्ञानियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग के आंकड़ों के अनुसार, सामान्य दिनों में प्रति सप्ताह 18 से 20 मामले सामने आते थे, अब इनकी संख्या 95 से 100 तक पहुंच गई है. मनोवैज्ञानिकों की सात सदस्यीय टीम के अनुसार पहले पति-पत्नी जिन छोटे-छोटे मामलों को नजरअंदाज कर दिया करते थे, अब वहीं विवाद का कारण बन रहे हैं.
छोटी-छोटी वजहों से हो रही पति-पत्नी की लड़ाई
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पति-पत्नी की लड़ाई के पीछे सबसे बड़ा कारण घरेलू काम काज में हेल्प नहीं करना है. इसके अलावा बच्चों की देखभाल नहीं करना, ज्यादातर समय सोशल मीडिया या मोबाइल पर लगे रहना, खाने के आइटम की जरूरत से ज्यादा फरमाइश करना और शराब के सेवन की वजह से भी पति-पत्नी के बीच झगड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जब एक डोज कोवैक्सीन और दूसरी लग जाए कोविशील्ड, एक्सपर्ट से जानें क्या होगा असर
लखनऊ में सामने आए हैं झगड़ों के सबसे ज्यादा मामले
ऑनलाइन काउंसिलिंग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो महीनों में पति-पत्नी में झगड़ों के कुल 808 मामले आए, जिनमें से 15 फीसदी मामले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हैं. इसके अलावा 13 फीसदी मामले कानपुर, 11 फीसदी मेरठ, 10 फीसदी बरेली, 9 फीसदी आगरा, सात-सात फीसदी बनारस और गोरखपुर, पांच फीसदी प्रयागराज, चार फीसदी मुरादाबाद के हैं. इसके अलावा 19 फीसदी मामले राज्य के अन्य जिलों से आए हैं. 2 महीने में लखनऊ से 119, कानपुर से 104, मेरठ से 87, बरेली से 79, आगरा से 73, बनारस से 57, गोरखपुर से 56, प्रयागराज से 41 और मुरादाबाद से 33मामले आए हैं.
क्यों बढ़ रहे हैं झगड़े के मामले?
बीएचयू के मनोवैज्ञानिक डॉ.लक्ष्मण यादव का कहना है, 'पति-पत्नी के झगड़ों के मामले बढ़ने का एकमात्र कारण अनावश्यक तनाव है. अलग-अलग माध्यमों से मिलने वाली कोरोना से जुड़ी नकारात्मक खबरों के कारण लोगों के दिल-दिमाग में अनावश्यक तनाव बढ़ रहा है. इस वजह से लोगों में चिड़चिड़ापन, झुंझलाहट और घबराहट बढ़ रही है. इसका नतीजा पति-पत्नी के बढ़ते झगड़ों के रूप में देखने को मिल रहा है.
पिछले साल भी बढ़े थे घरेलू हिंसा के मामले
साल 2020 में भी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के के दौरान लोगों के पारिवारिक माहौल बिगड़ने की खबरे आई थीं और लगातार घर में रहने के कारण पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ गए थे. अप्रैल 2020 में जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) की देशभर में विभिन्न हेल्पलाइन पर सिर्फ 11 दिनों में घरेलू हिंसा से संबंधित 92 हजार शिकायतें आई थी.
लाइव टीवी