नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोजाना 50 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17 लाख पार कर चुका है. अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 17 लाख 50 हजार 723 हो गई है. जिनमें से 11 लाख 45 हजार 629 लोग ठीक हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक इस महामारी से 37 हजार 364 लोगों की मौत हो चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 54 हजार 735 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में 853 लोगों की मौत हो गई है. 


ये भी पढ़ें- पटना में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मरीजों की संख्या 9 हजार पार


अच्छी बात ये है कि मरीजों का रिकवरी रेट भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. फिलहाल रिकवरी रेट 65.43% है. वहीं पॉजिटिविटी रेट-11.81% है. 


देशभर में 1 अगस्त तक 1,98,21,831 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. एक दिन में यानी 1 अगस्त को 4,63,172 सैंपल की जांच की गई.