तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala ) की कम्युनिस्ट (CPI-M) सरकार के एक नेता मार्क्स और दूसरे साम्यवादी और वामपंथी (Left) नेताओं की विचारधारा छोड़कर इस्लाम और अल्लाह की बात करते नजर आए तो लोगों ने उन्हें फौरन नोटिस किया.


कोरोना वायरस वो शैतान जिसे अल्लाह ने भेजा: हमजा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी पार्टी के मूल सिद्धांतों से इतर केरल के सीनियर लेफ्ट नेता, पूर्व सांसद और मंत्री टी के हमजा (T.K. Hamza) ने कोरोना महामारी को अल्लाह का भेजा हुआ शैतान बताया. अपने इस्लामिक नजरिए को लेकर उन्होंने आगे ये कहा कि इस शैतान को लोगों को ठीक करने के लिए भेजा गया है और दुनिया को ठीक किए बिना यह शैतान पीछे नहीं हटेगा.


ये भी पढ़ें- वैक्सीन नहीं लेने वालों पर असम में सख्ती, आज से सार्वजनिक जगहों पर एंट्री नहीं


मुसलमानों को हमजा की खास नसीहत


उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को खासकर मुसलमानों को इस बात का मंथन करना चाहिए कि क्या वो कुरान द्वारा दिखाई गई जीवन की राह से भटक तो नहीं गए हैं. वक्फ बोर्ड एक्शन काउंसिल की एक बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा, 'पूरी दुनिया अल्लाह की है और उसने हमें अपनी संपत्ति की देखभाल करने का मौका दिया है. हर किसी को अपनी संपत्ति की रक्षा के लिए पूरे दिल से काम करना चाहिए.'


ये भी पढे़ं- UP: आरएलडी ने छपरौली और बड़ौत से फाइनल की टिकट, इन उम्मीदवारों को मिला मौका


मुस्लिम समाज को रिझाने की कोशिश


वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हमजा के बयान से लगता है कि उनकी पार्टी अब हर तरह से केरल में मुस्लिम समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही है. दरअसल केरल में जमीयत-उल-उलेमा की नाराजगी को दूर करने के लिए हमजा ने ऐसा बयान दिया है.


दरअसल यहां कुछ दिन पहले लोक सेवा आयोग के जरिए वक्फ बोर्डों में नियुक्तियों का मुद्दा उठाया गया था. CPI-M वैसे भी किसी तरह मुस्लिम समुदाय को लुभाने की कोशिश करती रहती है और माकपा के वरिष्ठ नेता का बयान इसी संदर्भ में देखा जा रहा है.


CM विजयन पर आरोप


हमजा के इस बयान के बाद एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार रॉय मैथ्यू ने कहा, 'CPI-M अब राजनीतिक अवसरवाद वाली पार्टी बन गई है. 2006 में, जब माकपा विधायकों, एमएम मोनायी और ईशा पोट्टी ने भगवान के नाम पर विधायक के रूप में शपथ ली थी तब सीपीआई के तत्कालीन सचिव पिनाराई विजयन, जो वर्तमान में केरल के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने दोनों पर तीखा हमला करते हुए सार्वजनिक रूप से दोनों नेताओं की आलोचना की थी. वहीं जब पिछले साल 2021 में जब उन्हीं की कैबिनेट की मंत्री वीना जॉर्ज ने गॉड के नाम पर (Oath in the name of God) शपथ ली तो पूरी पार्टी या कैडर में किसी ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा था.'


(एजेंसी इनपुट के साथ)