UP: RLD ने छपरौली और बड़ौत से फाइनल किए नाम, इन प्रत्‍याशियों को मिला टिकट
Advertisement
trendingNow11072783

UP: RLD ने छपरौली और बड़ौत से फाइनल किए नाम, इन प्रत्‍याशियों को मिला टिकट

इस बार के यूपी विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) में समाजवादी पार्टी (SP) ने जिन दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया है उनमें आरएलडी (RLD) भी है.

फाइल फोटो

लखनऊ: यूपी विधान सभा चुनावों के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय स्थानीय राजनीतिक पार्टी RLD (RLD) ने 2 और सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इस सिलसिले में काफी विचार विमर्श के बाद इन उम्मीदवारों के नाम पर आखिरकार आखिरी मुहर लग गई.

इन सीटों पर मिला मौका

बागपत की छपरौली सीट से वीरपाल राठी को टिकट तो बागपत की बड़ौत सीट से जयवीर सिंह तोमर को पार्टी ने टिकट के लिए फाइनल किया है. गौरतलब है कि इस बार के यूपी विधान सभा चुनाव में SP (SP) ने जिन दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया है उनमें आरएलडी (RLD) भी है.

अब तक इन उम्मीदवारों को टिकट

SP और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन (Samajwadi Party Rld list) से इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) 2022 के लिए उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की थी उसमें 7 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे. इस लिस्ट की सभी सीटें रालोद (RLD) के खाते में गई थीं.

ये भी पढ़ें- पंजाब में जो कराना चाहती थी ISI, उसका प्लान डिकोड; इन हथियारों का होना था इस्तेमाल

सपा-रालोद गठबंधन उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

इस सूची में थानाभवन से रालोद के अशरफ अली, बुढ़ाना से रालोद के राजपाल बालियान, मीरापुर से रालोद के चंदन चौहान, मुरादनगर से रालोद के सुरेंद्र कुमार मुन्नी, शिकारपुर से रालोद से किरन पाल सिंह, बरौली विधान सभा से रालोद के प्रमोद गौड़ और इगलास से रालोद के बीरपाल सिंह दिवाकर को टिकट मिला है.

ये भी पढ़ें- नेता का विचित्र बयान- 'अल्लाह का भेजा हुआ शैतान है कोरोना', इसके इरादे भी बताए

पहली सूची में इनके नाम पर मुहर

चरथावल विधानसभा से SP के पंकज मलिक को टिकट

पुरकाजी विधानसभा से RLD के अनिल कुमार को टिकट

खतौली विधानसभा से RLD के राजपाल सिंह सैनी को टिकट

नहटौर विधानसभा से RLD के मुंशी राम को टिकट

किठौर विधानसभा से SP के शाहिद मंजूर को टिकट

मेरठ विधानसभा से SP के रफीक अंसारी को टिकट

बागपत विधानसभा से RLD के अहमद हमीद को टिकट

लोनी विधानसभा से RLD के मदन भैया को टिकट

साहिबाबाद विधानसभा से SP के अमरपाल शर्मा को टिकट

मोदीनगर विधानसभा से RLD के सुदेश शर्मा को टिकट

धौलाना विधानसभा से SP के असलम चौधरी को टिकट

हापुड़ विधानसभा से RLD के गजराज सिंह को टिकट

जेवर विधानसभा से RLD के अवतार सिंह भड़ाना को टिकट

बुलंदशहर विधानसभा से RLD के हाजी यूनुस को टिकट

स्याना विधानसभा से RLD के दिलनवाज खान को टिकट

खैर विधानसभा से RLD के भगवती प्रसाद सूर्यवंशी को टिकट

कोल विधानसभा से SP के सलमान सईद को टिकट

अलीगढ़ विधानसभा से SP के जफर आलम को टिकट

सादाबाद विधानसभा से RLD के प्रदीप चौधरी गुड्डू को टिकट

छाता विधानसभा से RLD के तेजपाल सिंह को टिकट

गोवर्धन विधानसभा से RLD के प्रीतम सिंह को टिकट

बल्देव विधानसभा से RLD के बबीता सिंह को टिकट

आगरा कैंट विधानसभा से SP के कुंवर सिंह वकील को टिकट

आगरा देहात विधानसभा से RLD के महेश कुमार जाटव को टिकट

फतेहपुर सीकरी विधानसभा से RLD के ब्रिजेश चाहर को टिकट

खैरागढ़ विधानसभा से RLD के रौतान सिंह को टिकट

बाह विधानसभा से SP के मधुसूदन शर्मा को टिकट

 

LIVE TV

 

Trending news