नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 39 हजार से ज्यादा नए केस रजिस्टर (New Covid-19 Cases) किए गए. हालांकि कोविड-19 से रिकवर हुए लोगों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 3,897 ज्यादा रही.


पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने मामले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 39,070 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 43,910 संक्रमित रिकवर हुए हैं. इस दौरान 491 लोगों की वायरस की वजह से मौत (Deaths Due To Covid-19) हो गई.


देश में अभी हैं इतने एक्टिव केस


बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना के 4,06,822 एक्टिव केस हैं. अब तक देश में 3,19,34,455 कोरोना के मामले रजिस्टर हो चुके हैं. वहीं 3,10,99,771 संक्रमित रिकवर हुए हैं और 4,27,862 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है.


ये भी पढ़ें- यकीन करना मुश्किल! इस राज्य में है सोने का सबसे बड़ा भंडार, फिर भी है 'गरीब'


तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन ड्राइव


कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग जारी है. देश में वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) तेजी से चल रही है. शनिवार को भारत में 55,91,657 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. देश में अब तक 50,68,10,492 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.


देश में कोरोना से रिकवरी रेट 97.39 फीसदी है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 2.38 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट पिछले कई हफ्तों से 5 फीसदी के नीचे बना हुआ है. जान लें कि देश में अब तक 48 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें- इस राज्य में Fuel संकट, बाइक को 5 तो कार को सिर्फ 10 लीटर मिलेगा पेट्रोल


इससे पहले शनिवार को भारत में कोरोना के नए 38,628 केस दर्ज किए गए थे. इस दौरान 40,017 लोग रिकवर हुए थे और 617 संक्रमितों की मौत हो गई थी.


LIVE TV