नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकट जारी है. महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 40 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,506 नए कोरोना केस आए और 895 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले शुक्रवार को 42,766 नए केस आए थे.


देश का कोरोना बुलेटिन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि ये लगातार 33वां दिन है जब देश में एक लाख से कम नए कोरोनो केस सामने आए हैं. भारत में 4 लाख 54 हजार 118 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 4 लाख 8 हजार 40 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 2 करोड़ 99 लाख 75 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 8 लाख 37 हजार 222 लोग संक्रमित हो चुके हैं.


ये भी पढे़ं- Income Tax रिटर्न भरने की टेंशन खत्म! नए ई-पोर्टल पर मिलेंगे CA, जानिए कैसे मिलेगा लाभ


देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 % है जबकि रिकवरी रेट 97 % से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ % से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. वहीं देश मे बीते रोज कोरोना केस पॉजिटिविटी रेट 2.25% दर्ज हुआ था.


LIVE TV