नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले अत्यधिक तेजी से बढ़ने के कारण कर्नाटक (Karnataka), अरूणाचल प्रदेश, असम (Assam) और मेघालय सहित कुछ अन्य राज्यों ने विभिन्न अवधि के लिए शनिवार को फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लागू किए जाने की घोषणा की है. संक्रमण के नए मामलों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को ज्यादातर राज्यों में क्षेत्रवार रूप से लागू किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक
लॉकडाउन के दौरान दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले प्रतिष्ठान खुले रहेंगे. लोगों को घरों के अंदर रहने और जब तक बहुत जरूरी ना हो, घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच शनिवार को बेंगलुरू शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जुलाई से एक सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.


मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा कि राज्य में प्रतिदिन कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर बेंगलुरू शहर और बेंगलुरू ग्रामीण में 14 जुलाई, मंगलवार रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा. बयान के अनुसार इस अवधि में अस्पताल की सुविधाएं, किराना, दूध, सब्जी, दवाएं और दैनिक उपयोग की अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी. इसमें बताया गया कि पहले से निर्धारित मेडिकल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. 


असम
असम में, कामरूप मेट्रोपालिटन जिले में जारी लॉकडाउन को 12 जुलाई से एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इसी क्षेत्र में गुवाहाटी शहर भी आता है. असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने कहा कि जिले में 14 दिनों का लॉकडाउन रविवार शाम छह बजे समाप्त होने वाला था. लेकिन अरूणाचल प्रदेश के राजधानी क्षेत्र में लॉकडाउन एक और हफ्ते के लिये बढ़ा दिया गया है. क्षेत्र में कोविड-19 के मामलों के तेजी से बढ़ने को लेकर यह कदम उठाया गया.


ये भी पढ़ें:- ऐश्वर्या और जया बच्चन का COVID-19 एंटीजेन टेस्ट आया निगेटिव, अब Swab Test रिपोर्ट का इंतजार


राज्य के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राजधानी क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए, 20 जुलाई सुबह पांच तक, बढ़ाने का निर्णय लिया गया. उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में शनिवार से तीन दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है. राज्य में शुक्रवार को सामने आये कुल 68 मामलों में 41 मामले इसी जिले से हैं.


VIDEO:



जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद कई हिस्सों में शनिवार को सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पूरे राजौरी शहर और उससे लगे इलाकों को सील कर लोगों को घरों में रहने के लिये कहा गया है ताकि संक्रमण के फैलने  की रफ्तार को कम किया जा सके.


बताते चलें कि जम्मू क्षेत्र में आने वाले राजौरी जिले में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक 51 मामले सामने आए हैं. जिले में 
अब तक कुल 240 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से एक रोगी की मौत हो चुकी है. संक्रमितों में बाहर से आए 171 लोग शामिल हैं. अब तक 88 लोग ठीक हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें:- सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक घर में फंसे हैं 2-3 आतंकी


महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और जिले के कुछ अन्य हिस्सों में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, जो 13 जुलाई से शुरू होगा. इस सिलसिले में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में निर्णय लिया गया. पुणे जिले में 24 घंटे में 1,598 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35,997 पहुंच गई है. वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई है. इसके अलावा नवी मुंबई नगर निकाय इलाके में भी शनिवार को 19 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन विस्तारित कर दिया गया. 


नगालैंड, मेघालय
नगालैंड ने भी राज्य में लागू लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह 16 जुलाई को समाप्त होने वाला था. योजना एवं समन्वय 
मंत्री नेबा करोनु ने यह जानकारी दी. मेघालय सरकार ने सोमवार से राजधानी शिलांग में दो दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घेाषणा की. मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये इस सिलिसले में एक निर्णय लिया गया है.


पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में राज्य के निरूद्ध क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को सात दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू किए जाने के बाद राज्य में दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि शनिवार को बंद रहे. सरकार ने गुरुवार को कहा था कि शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी, हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट जारी रहेगी और धार्मिक स्थल खुले रहेंगे.