Coronavirus Outbreak: इन 10 राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और यूपी में सबसे बुरे हालात
Coronavirus Outbreak: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में रोजाना मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार को देशभर में 1.61 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने उन 10 राज्यों की लिस्ट जारी की है, जहां सबसे तेजी से नए केस में बढ़ोतरी हो रही है.
इन 10 राज्यों में कोविड-19 केस में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
देश में एक दिन में सामने आ रहे कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में से 80.8 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में रोजाना मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खराब हैं हालात
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in Maharashtra) के 60,212 नए मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई. हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3519208 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में मंगलवार को 31624 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही अब तक कुल 2866097 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं और अभी कोविड-19 के 593042 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: 'लॉकडाउन' जैसे कर्फ्यू का ऐलान, जानें क्या खुलेगा; क्या रहेगा बंद
दिल्ली कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13468 नए मामले सामने आने और संक्रमण की वजह से 81 लोगों की मौत के बाद यह महामारी से देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर बन गया है. अब तक मुंबई में सबसे ज्यादा 9986 दैनिक मामले सामने आए हैं. वहीं इसके बाद बेंगलुरु में 6387, चेन्नई में 2105, जबकि कोलकाता में 1271 मामले सर्वाधिक हैं.
लाइव टीवी
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से बुरे हालात
उत्तर प्रदेश का भी हाल सबसे बुरा है और राज्य में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़े हैं. यूपी में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 18021 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 81 लोगों की मौत हुई है. लखनऊ में सबसे ज्यादा 5382 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404, कानपुर में 1271, गोरखपुर में 602, गाजियाबाद में 199 और नोएडा में 229 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 9224 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 614819 लोग अब तक ठीक हुए हैं. राज्य में 81576 मरीजों को इलाज चल रहा है.
छत्तीसगढ़ में भी दर्ज किए गए रिकॉर्ड मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 15121 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 4,71,994 हो गई है. राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं. राज्य में मंगलवार को 116 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 471994 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अबतक 357668 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, फिलहाल 109139 मरीजों का इलाज चल रहा है और राज्य में 5187 मरीजों की मौत हुई है.
कर्नाटक में आए 8778 नए मामले
कर्नाटक में 8778 नए मामले सामने आए हैं और 67 मौतें भी हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कर्नाटक में मध्य फरवरी में हर रोज 404 मामले सामने आते थे, जो अब बढ़कर 7700 हो गए हैं. कर्नाटक में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10.83 लाख हो गई है. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और सक्रिय मामले बढ़कर 78 हजार से अधिक हो गए हैं.
तमिलनाडु में भी आए रिकॉर्ड केस
तमिलनाडु भी कोरोना वायरस (Coronavirus in Tamil Nadu) से बुरी तरह प्रभावित है और राज्य में मंगलवार को 6984 नए केस आए, जबकि 18 लोगों की मौत हुई. अब तक तमिलनाडु में कुल 947129 केस दर्ज हो चुके हैं और कुल 12945 मौतें हो चुकी हैं. फिलहाल तमिलनाडु में 49985 केस एक्टिव हैं. इनमें से 18673 केस राजधानी चेन्नई में एक्टिव हैं.
मध्य प्रदेश में सामने आए सर्वाधिक 8998 नए मामले
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 8,998 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,53,632 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 40 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,261 हो गई है. मध्य प्रदेश में अब तक 305832 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 43539 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
गुजरात में कोविड-19 के 6690 नए मामले
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6690 नए मामले सामने आए, जो रोजाना सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 360206 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 4922 पर पहुंच गई. राजधानी अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2251 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 320729 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 34555 मरीजों का इलाज चल रहा है.
(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)