Lockdown के एक महीने बाद जिंदगी में क्या आए बदलाव? जनता ने दिए ये जवाब
Zee News ने जनता के सामने सोशल मीडिया पर एक सवाल रखा था, कि लॉकडाउन के एक महीना पूरा होने पर आपके जीवन में क्या बदलाव आया. जनता ने इस सवाल का जवाब दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देशभर में कोहराम मचा रखा है. वहीं इस वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन को भी एक महीना पूरा हो चुका है. ऐसे में Zee News ने जनता के सामने सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा था कि लॉकडाउन के एक महीना पूरा होने पर आपके जीवन में क्या बदलाव आया.
जनता ने कमेंट के जरिए अपना-अपना अनुभव साझा किया है. Zee News के फेसबुक पेज पर इस सवाल के जवाब में सैंकड़ों लोगों ने कमेंट के जरिए अपने अनुभव के बारे में बताया है.
फेसबुक यूजर स्नेह लता सिंह लिखती हैं, 'अब तो लगता है कि ना घर के रहे और ना घाट के. क्योंकि बाहर निकलना जरूरी है, फिर भी बाहर निकलने से डर लगता है, कहीं बाहर निकलने से सारी मेहनत बेकार ना हो जाए. आखिर कब तक हम घर में रहेंगे? लॉकडाउन के बाद क्या होगा, हम कैसे सुरक्षित रहेंगे.'
ये भी पढ़ें- अब चीन से पूरी दुनिया कर रही 'घृणा', भारत में विदेशी निवेश लाने का ये अच्छा मौका: गडकरी
श्रद्धा हिसोबकर तिराकी ने लिखा, 'हम प्राइवेट जॉब वाले लोग हैं. जो बचत थी, वो कम होती जा रही है, हम फिर भी घर में रहने के लिए तैयार हैं, बस ये कोरोना वायरस खत्म हो जाए.'
कृष्ण मोहन राय ने लिखा है, 'मैं खुद को ढूंढ रहा था कि मैं कहां था.' बृजेश राय का कहना है, 'अब ऐसा लगता है कि भारत दुनिया का बेताज बादशाह बनेगा और चीन के नापाक कोरोना वायरस का सर्वनाश करेगा.'
रामनिवास चौधरी का कहना है, 'हमने खूब मौज मस्ती की. अभी तक भाग-दौड़ भरी जिंदगी थी..अब आगे देखते हैं.' गोपालराव ने लिखा कि ये लॉकडाउन अपने लिए भी ठीक है और देश के लिए भी.
ये भी देखें-
श्याम चौहान ने लिखा कि कुदरत के आगे इंसान कुछ भी नहीं कर सकता. शशि भूषण ने कहा कि इस दौरान हमें किचेन में बहुत प्रयोग किए. एसके कोंगरी ने लिखा कि इस दौरान हमने ऑनलाइन क्लास किए. आंटी की मदद की, खाना समय पर खाया और सोशल मीडिया का प्रयोग किया.
पवन शाह ने लिखा, 'लॉकडाउन से मेरे समाज और परिवार को जीवनदान मिला है.' अभिषेक राजदान ने लिखा कि प्रकृति से लेकर कृत्रिम तक की समझ बच्चे से लेकर बूढ़े को बारीकी से आ गई.
इस तरह के तमाम कमेंट Zee News के सवाल पूछने पर सामने आए. इन्हें Zee News के फेसबुक पेज पर भी देखा जा सकता है. आप भी इस सवाल के जवाब के तौर पर अपना अनुभव साझा कर सकते हैं.