नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 48,698 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,83,143 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में वायरस से 1,183 लोगों की मौत हुई, इससे देश में कुल मौतों की संख्या 3,94,493 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 64,818 संक्रमित कोरोना से रिकवर हुए. जिसके बाद कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या 2,91,93,085 हो गई.



ये भी पढ़ें- पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के 2 साथी गिरफ्तार, ED ने PMLA के तहत की कार्रवाई


86 दिन बाद एक्टिव मामले हुए 6 लाख से कम


बता दें कि देश में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Case) की कुल संख्या 5,95,565 है. 86 दिन बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6 लाख से कम हुई है. एक्टिव मामले कुल रजिस्टर्ड मामलों का 1.97 फीसदी हैं.


बीते 24 घंटे में इतने लोगों को दी गई वैक्सीन


गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 61,19,169 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा 31,50,45,926 हो गया.


ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन में ISI ने रची हिंसा की साजिश, खुफिया एजेंसी ने जारी किया अलर्ट


पॉजिटिविटी रेट 19 दिन बाद भी 5 फीसदी से कम


जान लें कि देश में संक्रमितों का रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर 96.72 फीसदी हो गया है. वहीं पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) घटकर 2.97 प्रतिशत हो गया है. लगातार 19 दिन बाद भी पॉजिटिविटी रेट घटकर 5 प्रतिशत से कम है.


LIVE TVr