Covid-19 Increased Tension:  महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इनमें से सिर्फ मुंबई में 889 मरीज मिले हैं और एक मरीज की मौत भी हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले सप्ताह से लगातार कोरोना केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.


एक सप्ताह में दोगुने हुए कोरोना के मामले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र में एक सप्ताह में कोरोना के मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 3 जून को सप्ताह के अंत में 4 हजार 883 नए केस दर्ज किए गए थे. इससे पहले 27 मई को सप्ताह के अंत में राज्य में कोरोना के 2 हजार 471 नए केस दर्ज किए गए थे. मतलब एक सप्ताह के भीतर ही राज्य में कोरोना के दोगुना केस बढ़ गए.


5,888 मरीज उपचाराधीन


राज्य में अभी कोविड-19 के 5,888 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक संक्रमण के 78,91,703 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,47,865 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 77,37,950 लोग ठीक हो चुके हैं.


मौत की दर 1.87 प्रतिशत


संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 98.05 प्रतिशत है जबकि महामारी से होने वाली मौत की दर 1.87 प्रतिशत है. शनिवार को सामने आए 1,357 मामलों में से 889 मामले अकेले मुंबई से सामने आए. महामारी से एक मरीज की मौत भी मुंबई में हुई.


पश्चिम बंगाल में एक सप्ताह बाद कोविड से मौत


पश्चिम बंगाल में एक सप्ताह बाद शनिवार को कोविड-19 से मौत का पहला मामला सामने आया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण उत्तर 24 परगना जिले की 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, वह कुछ समय से बीमार थी.


24 घंटे में कोविड-19 के 31 नए मामले


इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21, 205 हो गई. विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,19,574 हो गई है.


(इनपुट भाषा)


LIVE TV