नई दिल्ली: देशभर में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 62,064 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 22,15,074 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,007 कोरोना मरीजों की मौत हुई. जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 44,386 हो गया. हालांकि 15,35,744 लोग अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69.33 प्रतिशत हो गया है और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.01 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 54,859 लोग ठीक हुए. देशभर में 6,34,945 कोविड-19 मरीजों का इलाज जारी है. देश में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 60,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,45,83,558 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से रविवार को 4,77,023 नमूनों की जांच की गई.


महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 12,248 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,15,332 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 390 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,757 पहुंच गई है.


ये भी पढ़े- COVID19: स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आई खुशखबरी, ट्वीट कर दिया ये बयान


वहीं झारखंड में कोविड-19 से रविवार को नौ और लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण के 530 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 18,156 हो गई है. वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 के 8,981 मरीजों का उपचार चल रहा है और बीमारी से 8,998 लोग ठीक हो चुके हैं.


छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 285 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,148 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से राज्य में अब तक 96 लोगों की जान महामारी से जा चुकी है.


उन्होंने बताया कि ठीक होने के बाद 227 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. छत्तीसगढ़ में वर्तमान में संक्रमण के 3,243 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 8,809 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.


LIVE TV