नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी राहत की खबर है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के नए मामले रिकवर हुए लोगों की संख्या से कम रजिस्टर हुए. गुरुवार को देशभर में कोरोना के 38,949 नए केस सामने आए, वहीं 542 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा भी पिछले दिन के मुकाबले कम है. इस दौरान 40,026 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए.


देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख के पार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोविड संक्रमण के कुल 3,10,26,829 केस सामने आ चुके हैं, वहीं 3,01,83,876 संक्रमित बीमारी से रिकवर हो चुके हैं. भारत में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases of Covid-19) की संख्या 4,30,422 है, जबकि मृतकों की संख्या 4,12,531 तक पहुंच गई है.



दो फीसदी से कम हुआ पॉजिटिविटी रेट


बता दें कि देश में कोरोना से रिकवरी रेट इस समय 97.28 प्रतिशत है, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.99 फीसदी हो गया है. पिछले 25 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत से कम बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 44 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.


ये भी पढ़ें- एक और महिला में मिले दो प्राइवेट पार्ट और गर्भाशय, 23 साल बाद ऐसे चला पता


जान लें कि देश में वैक्सीनेशन ड्राइव तेजी से चल रही है. अब तक 39,53,43,767 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. गुरुवार को 38,78,078 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.


LIVE TV