Delhi Blast: दिल्ली में एक धमाके की आवाज़ से लोग सहम उठे. फौरन 100 नंबर पर पुलिस को खबर की गई. पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है. मामले की जांच जारी है.
Trending Photos
Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में अब से चंद मिनट पहले किसी धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस की एक टीम खबर मिलते ही मौके पर पहुंची. इस पूरे प्रकरण यानी मामले की जांच जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज बेहद तेज थी. पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को बुलाया है. पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. अभी इस खबर के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.
मौके से मिला सफेद पाउडर?
मामले की जांच के बीच रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि मौके से कुछ सफेद पाउडर मिला है. ज़ी न्यूज़ उसकी पुष्टि नहीं करता है. स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि धमाके की तेज आवाज से वो किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए थे.
दोपहर करीब 12.45 बजे आई खबर- मामले की जांच जारी
पुलिस के मुताबिक धमाके की कॉल आई थी. तफ्तीश जारी है. धमाका पीवीआर (Explosion near PVR in Prashant Vihar) के पास हुआ. ऐहतियातन मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं. दिल्ली फायर सर्विसेज के हवाले से कहा जा रहा है कि इस धणाके को लेकर आज सुबह करीब 11.48 बजे प्रशांत विहार से कॉल आई थी. इसी के आसपास पुलिस को भी फोन किया गया था.
अक्टूबर में भी प्रशांत विहार में हुआ था ब्लास्ट
दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने कहा, कॉल मिलते ही गाड़ी रवाना की गई. आपको बताते चलें कि पिछले महीने, रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की एक दीवार में एक जोरदार धमाका हुआ था, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई थी और शीर्ष जांच एजेंसियों को सुराग खोजने के लिए मौके पर जाना पड़ा था. हालांकि उस विस्फोट में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. उस धमाके के बाद शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया था.