कोरोना की दवा `AAYUDH Advance` आई बाजार में, 4 दिन के अंदर ही वायरस को मात देने का दावा
AAYUDH Advance का पहला ह्यूमन ट्रायल अक्टूबर 2020 में श्रीमती एनएचएल नगर मेडिकल कॉलेज और SVPIMSR, एलिसब्रिज, अहमदाबाद में किया गया था.
अहमदाबाद: दुनिया भर में कहर बरपा रहे COVID-19 की दूसरी लहर के बीच अच्छी खबर है. 'AAYUDH Advance' दवा को अहमदाबाद के दो सरकारी अस्पतालों में हुए ट्रायल में कोरोना के खिलाफ कारगर पाया गया है. ट्रायल के दौरान पाया गया कि मात्र चार दिनों के अंदर ही AAYUDH एडवांस लेने वाले मरीजों ने वायरस के संक्रमण को काफी हद तक कम कर दिया.
'कोई साइड इफेक्ट नहीं'
'AAYUDH Advance' का कोई साइड इफेक्ट भी सामने नहीं आया है. जिन COVID-19 रोगियों का इलाज 'AAYUDH Advance' से किया गया वे सभी COVID-19 नेगेटिव आए और बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ जैसे लक्षणों में बेहद सुधार देखा गया. 'कंटेम्परेरी क्लिनिकल ट्रायल कम्युनिकेशन' मैग्जीन में छपी एक रिसर्च के मुताबिक AAYUDH कोरोना के इलाज में एडवांस स्टैंडर्ड ऑफ केयर पर खरी उतरती है. यह रिसर्च नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, अमेरिका की वेबसाइट पर भी प्रकाशित हुई है.
इस तरह हुआ ट्रायल
इस दवा का पहला ह्यूमन ट्रायल अक्टूबर 2020 में श्रीमती एनएचएल नगर मेडिकल कॉलेज और SVPIMSR, एलिसब्रिज, अहमदाबाद में किया गया था. दूसरा ट्रायल जनवरी 2021 में GMERS मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सोला, अहमदाबाद में किया गया था. पहले रिसर्च के दौरान माइल्ड Symptoms वाले COVID-19 रोगियों पर इसका प्रभाव परखा गया. पहले क्लिनिकल रिसर्च के सफल परिणामों के बाद बड़े ट्रायल किए गए. इसके बाद थोड़ा अधिक Symptoms वाले मरीज और बाद में ऐसे मरीज जिनको कोई गंभीर बीमारी है उन पर इसका परीक्षण किया गया. इन रोगियों को दिन में चार बार AAYUDH एडवांस की डोज दी गई और वे केवल चार दिनों के भीतर ही ठीक हो गए.
VIDEO
दो प्रोडक्ट हैं बाजार में
इसके अलावा, ट्रांसलेशन हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई)- भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा रेमडेसिविर की तुलना में 'एएयूडीएच एडवांस' को 3 गुना अधिक प्रभावी पाया गया. गुजरात में निर्मित 'AAYUDH Advance' एक लिक्विड है जिसमें 21 तरह के पौधों के अर्क शामिल हैं. आयुर्वेदिक शास्त्र इन सामग्रियों को मानव उपभोग के लिए प्रभावी और सुरक्षित बताते हैं. इसका उपयोग 50,000 से अधिक लोगों द्वारा किया जा रहा है. इल कंपनी के दो प्रोडक्ट हैं. कोरोना के मरीजों के लिए 'AAYUDH Advance' और परिवार के अन्य लोगों को सुरक्षित करने के लिए 'AAYUDH Maintain' है.
LIVE TV