नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देशभर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या (Covid-19 Death) 3 लाख से ज्यादा हो गई है. हालांकि देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर हुई है और नए मामलों में लगातार गिरावट आई है, लेकिन मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है.


पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए केस, 4455 मौत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 2 लाख 22 हजार 835 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 4455 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 67 लाख 51 हजार 681 हो गई है, जबकि अब तक 3 लाख 3 हजार 751 लोगों की मौत (Coronavirus Death) हो चुकी है.


3 लाख मौत वाला तीसरा देश बना भारत


इसके साथ ही अमेरिका और ब्राजील (America and Brazil) के बाद भारत तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोविड-19 से 3 लाख लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में 6 लाख 4 हाजर 82 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि ब्राजील में 4 लाख 49 हजार 185 लोगों की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों का वैक्सीनेशन रिकवरी के 3 महीने बाद क्यों? सामने आई बड़ी वजह


VIDEO-


सिर्फ 26 दिनों में हुई 1 लाख से ज्यादा मौत


भारत में पिछले 1 महीने में कोविड-19 से होने वाली मौतों (Coronavirus Death in India) में काफी तेजी आई है और पिछले 26 दिनों में 1 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 28 मई को मौत का आंकड़ा 2 लाख था और अब 26 दिनों बाद यह 3 लाख को पार गया है.


देशभर में कोरोना के 27 लाख एक्टिव केस मौजूद


आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.02 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 37 लाख 20 हजार 919 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 27 लाख 27 हजार 11 लोगों का इलाज चल रहा है.


लाइव टीवी