Covid-19 Updates: देश में 24 घंटे में कोरोना से अब तक की सबसे ज्यादा मौत, संक्रमण के 2.67 लाख नए मामले आए सामने
Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मौत ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पिछले 24 घंटे में 4529 लोगों की मौत हुई, जबकि इस दौरान 2 लाख 67 हजार 334 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से होने वाली मौत का तांडव जारी है और महामारी की वजह से हर दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. इसके साथ ही नए मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2.67 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में 2.63 लाख नए मामले सामने आए थे.
भारत में 24 घंटे में अब तक की सबसे ज्यादा मौत
भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) से होने वाली मौत के आंकड़ों में रोजाना बढ़ोतरी जारी है और पिछले 24 घंटे में 4529 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है. इससे पहले 18 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटे में 4329 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 12 मई को 4205 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना के Singapore वेरिएंट से क्यों डरा भारत? इस वर्ग को बचाने की हो रही तैयारी
देशभर में 24 घंटे में 267334 नए केस आए सामने
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 67 हजार 334 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4529 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 54 लाख 96 हजार 330 हो गई है, जबकि 2 लाख 83 हजार 248 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
24 घंटे में 3.89 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.89 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 19 लाख 86 हजार 363 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 32 लाख 26 हजार 719 लोगों का इलाज चल रहा है.
इन राज्यों में कम हो रहे हैं कोविड-19 के मामले
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब उन राज्यों में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आई है, जहां अब तक रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे थे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के नए केस में काफी गिरावट आई है. बीते 2 हफ्तों के दौरान बिहार के 38 में से 18 जिलों में कोविड मामले कम हुए हैं, वहीं मध्य प्रदेश के 52 में से 33 जिलों में केस कम हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र के 36 में से 24 जिलों में केस घटे हैं.
लाइव टीवी