नई दिल्ली: आम जनता को भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी. आज से शुरू हुए दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Drive) में 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग और 45 से 59 वर्ष तक के ऐसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं, को टीका लगाया जाएगा. COVID-19 टीकाकरण के इस चरण के लिए Co-WIN2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सुबह 9:00 बजे से शुरू हो चुका है. दोपहर 12 बजे से वैक्सीन लगेगी. 


इतने प्राइवेट अस्पतालों में भी सुविधा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नए सेंटर (Corona Vaccination Center) के तौर पर आयुष्मान भारत PMJAY के तहत 10,000 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों और सीजीएचएस के तहत 600 से अधिक अस्पतालों को स्टेट स्कीम के तहत COVID टीकाकरण केंद्रों के तौर पर जोड़ा गया है. सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर COVID-19 वैक्सीन फ्री लगाई जाएगी. 


कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन


कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसके लिए  Co-WIN2.0, Aarogya Setu की मदद ली जा सकती है या फिर  www.cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन करते समय आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा. इसी OTP के जरिए आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकेंगे. अकाउंट क्रिएट होने के बाद जो कागजों में है वह नाम, उम्र, जेंडर, पता भरें. आईडी लगाएं. 45 से 59 वर्ष तक यानी गंभीर बीमारी वाले लोगों को कॉमरेडिटी प्रमाण पत्र  लगाना होगा. वैक्सीन कहां लगेगी और किस दिन लगेगी, इसका चुनाव आप स्वयं कर सकेंगे. एक मोबाइल नंबर से 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. आप 1507 पर फोन कर वैक्सीनेशन से जुड़ी और जानकारी भी ले सकते हैं. 


VIDEO



कौन-कौन सी गंभीर बीमारियां?


45 से 59 वर्ष के लोगों के लिए सरकार की तरफ से गंभीर बीमारियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ऐसी 20 गंभीर बीमारियों की लिस्ट जारी की है जिनसे ग्रसित 45 से 59 वर्ष के रोगियों को इस बार वैक्सीन लगाई जाएगी. इनमें, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ल्यूकेमिया बोन मेरो, किडनी, लिवर और हार्ट से जुड़ी बीमारयां हैं. 


इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत


1. आधार कार्ड
2. वोटर आईडी (EPIC)
3. फोटो आईडी कार्ड
4. 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिकों को कॉमरेडिटी प्रमाण पत्र
5. रोजगार प्रमाण पत्र / आधिकारिक पहचान पत्र फोटो के साथ


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ली Corona Vaccine की पहली डोज, ट्वीट कर लोगों से कही ये बात


वैक्सीन का प्राइस?


कोरोना वैक्सीन की एक डोज के लिए कॉस्ट-ब्रेकअप 150 रुपये है, जिसमें 100 रुपये सर्विस टैक्स के जुड़ेंगे. यानी प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए आपसे 250 रुपये लिए जाएंगे. यह निर्णय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा लिया गया है. इस संबंध में सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचना भेजी जा चुकी है.
(इनपुट: ब्रह्म प्रकाश दुबे)


LIVE TV