Jaipur International Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में करीब 4079.2 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है. तस्करी के सोने की कीमत करीब 2.9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई से पहुंचे जयपुर


पकड़े गए दोनों तस्कर दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पहला तस्कर बुधवार को दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान पकड़ा है. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार देर रात एक यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था.  संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. 


एक्स-रे मशीन से यात्री की जांच की गई. पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री ने सोना एक सबवूफर स्पीकर में छुपाया हुआ था. 


कस्टम विभाग की टीम दूसरी कार्रवाई गुरुवार सुबह की. इसमें तस्कर से जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 254 ग्राम सोना पकड़ा. तस्करी के सोने की कीमत करीब 14.19 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़ा गया तस्कर दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था.


कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दुबई से फ्लाइट में बैठकर आया यात्री संदिग्ध लगने पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. एक्स-रे मशीन से यात्री की जांच की गई. पूछताछ करने पर यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाय. इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री की सघनता से जांच की. जांच में यात्री के जूते में सोना छुपाया हुआ था. कस्टम विभाग की टीम ने 29 नवंबर को भी एक यात्री से इमरजेंसी लाइट में सोना पकड़ा था, जिसका वजन 582.200 ग्राम था. तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपये थी.


(इनपुट-अंकित तिवारी)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं