कल यहां दस्तक दे सकता है Cyclone Nivar, जानें क्या करें, क्या नहीं
चक्रवाती तूफान कल देश के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है. संभावित नुकसान की आशंका को देखते हुए राज्य सरकारों और राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) ने कमर कस ली है. NDRF ने 12 दलों की पूर्व तैनाती कर दी है.
नई दिल्ली: एक और तूफान ‘निवार’ (Cyclone Nivar) तेजी से तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा है. इसके 25 नवंबर को तमिलनाडु के साथ ही आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी पहुंचने की आशंका है. 'निवार' को लेकर मौसम विभाग ने हाईअलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि तूफान के तटीय क्षेत्रों से टकराने से समुद्र में ऊंची लहरें उठने और तेज बारिश की संभावना है. वहीं, राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) ने भी संभावित खतरे को देखते हुए सभी को अलर्ट कर दिया है. NDRF ने राहत और बचाव कार्य शुरू करने के लिए 30 दलों को तैयार किया है.
सभी तैयारियां पूरी
राज्य सरकारों ने भी चक्रवाती तूफान 'निवार' के मद्देनजर बचाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. NDRF की तरफ से बताया गया है कि 12 दलों की पूर्व तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा, 18 अन्य को इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में तैनाती के लिए तैयार किया गया है. बता दें कि एनडीआरएफ के एक दल में करीब 35 से 45 जवान होते हैं. इन जवानों के पास पेड़, खंभों को काटने की मशीनें,दवाएं और प्रभावितों की मदद के लिए जरूरी अन्य संसाधन होते हैं.
Corona के खिलाफ आज बनेगी रणनीति, पीएम Narendra Modi राज्यों के साथ करेंगे महामंथन
तूफान से पहले: क्या करें, क्या न करें
अफवाहों से बचें और घबराएं नहीं.
अपने फोन चार्ज रखें, ताकि मुश्किल वक्त में सहायता मांगी जा सके.
जितना संभव हो कॉल करने के बजाये SMS का इस्तेमाल करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में कॉल करना खतरनाक हो सकता है.
मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखते रहें.
आपातकालीन चिकित्सा किट तैयार रखें.
जानवरों की सुरक्षा के लिए उन्हें एक साथ रखें.
तूफान के दौरान: क्या करें, क्या न करें
घर की बिजली और गैस बंद कर दें.
खिड़की और दरवाजे भी बंद रखें.
केवल उसी जानकारी पर विश्वास करें, जो आधिकारिक रूप से सामने आती है. सोशल मीडिया की खबरों पर विश्वास न करें.
टूटे बिजली के खंभे या तारों के प्रति सावधान रहें. क्योंकि करेंट का खतरा हो सकता है.
पेड़ों के नीचे अपने वाहन पार्क करने या वहां आश्रय लेने से बचें.
तूफान के दौरान यात्रा न करें.
केवल उबला हुआ पानी पीयें.