Gujarat: प्यार और उसके बाद लव मैरिज कई जगह समाज में आज भी अपराध की तरह देखा जाता है. आज के दौर में लव मैरिज भले ही सामान्य है, लेकिन कई जगह इसे लोग अब तक नहीं स्वीकार सके हैं. लव मैरिज से जुड़ा एक चौंका देने वाला मामला गुजरात के दाहोद से सामने आया है. एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया. आइये आपको विस्तार से बताते हैं इस हैरान कर देने वाले मामले के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के दाहोद की रहने वाली एक लड़की कई दिनों से अपने दोस्त के साथ प्रेम संबंध में थी. इस बारे में उसके परिवार वालों को बिल्कुल भी भनक नहीं थी. गौर करने वाली बात यह है कि लड़की जिस लड़के के साथ प्रेम संबंध में थी, वह दूसरी जाति से था. वहीं, लड़की ब्राह्मण परिवार से वास्ता रखती थी. लड़की को पता था कि उसके इस रिश्ते को घर वाले कभी स्वीकार नहीं करेंगे.


एक दिन लड़की आम दिनों की तरह घर से बाहर निकली लेकिन घर नहीं लौटी. लड़की के घर न लौटने पर परिवार वाल परेशान होने लगे. देर रात तक लड़की घर नहीं आई. परेशान पिता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर दी. काफी तलाशने के बाद जब लड़की की खोज-खबर लगी तो परिवार वालों को बड़ा झटका लगा.


लड़की ने परिवार वालों को बिना बताए शादी कर ली थी. पुलिस के साथ पिता जब उसके पास पहुंचा तो वह हैरान रह गया. उसने बेटी को रिश्ता तोड़कर साथ चलने के लिए कहा. बेटी ने पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया. पिता की तमाम कोशिशों के बाद भी बेटी जब नहीं मानी तो पिता घर लौट आया. पुलिस भी लड़की पर दबाव नहीं बना सकी क्योंकि वह बालिग थी.


घर लौटने के बाद गुस्साए पिता ने चौंका देने वाला कदम उठाया. पिता ने बेटी से सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए. उसने अपनी जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया और कभी भी बेटी का चेहरा न देखने की कसम खाई. यह मामला गुजरात के दाहोद में चर्चा का विषय बना हुआ है.