IRCTC News: आप अगर बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों में किसी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑफर लाया है. ट्रेन से यात्रा कर देश के 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. जानते हैं इस स्पेशल ऑफर के बारे में: -


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन


-यह ट्रेन कोलकाता से 20 मई 2023 को खुलेगी.


-यह ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों- ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के दर्शन कराएगी.


-आप इस ट्रेन से शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर के दर्शन भी कर पाएंगे.


-इसके साथ ही आप स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी घूम सकेंगे.


-कोलकाता से अपना सफर शुरू कर यह ट्रेन 12 दिन और 11 रात की यात्रा आपको कराएगी.


इन स्टेशनों पर मिलेगी बोर्डिंग/डिबोर्डिंग सुविधा
बंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन.


भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन का किराया


इकॉनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास):
-315 बर्थ उपलब्ध.


-प्रति व्यक्ति 20,060 रुपये किराया.


-नॉन एसी बजट होटल में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी.


-नॉन एसी बस की सुविधा शामिल.


स्टैंडर्ड (3rd AC)
- 297 बर्थ उपलब्ध.


-प्रति व्यक्ति 31,800 रुपये किराया.


-एसी होटल में ठहरने की व्यवसथा की जाएगी.


-नॉन-एसी बस की सुविधा मिलेगी.


कमफर्ट (2nd AC)
-44 बर्थ उपलब्ध.


-प्रति व्यक्ति 41,600 रुपये किराया.


-एसी होटल में ठहराया जाएगा और एसी बस की सुविधा मिलेगी.


इन सभी पैकेज की बुकिंग सुविधा चालू है. बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है.


ट्रेन से संबंधित जानकारी यहां से हासिल करें
भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन के बारे अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप हेल्पलाईन नंबर - 8595904074 या 8595904077 पर फोन कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर जाकर आपको इस ट्रेन के बारे में विशेष जानकारी मिल सकती है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे