दावोस: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जारी है और इस सम्मलेन में भारत के 100 से ज्यादा कॉरपोरेट दिग्गज शामिल हो रहे हैं. दावोस में Zee मीडिया की एग्जिक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल भी कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों से बात करके ये जानने की कोशिश कर रही हैं कि बजट को लेकर कॉरपोरेट्स की क्या उम्मीदें हैं और ग्रोथ बढ़ाने के लिए सरकार को क्या फैसले लेने चाहिए. इसी कड़ी में उन्होंने TCS इंडिया के COO एन गणपति सुब्रमणियम से बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुब्रमणियम ने कहा, 'IT सेक्टर के लिए माहौल काफी अच्छा है. क्लाइंट भी IT सेक्टर में ग्रोथ को लेकर आश्वस्त हैं. इसके अलावा US-चीन के बीच ट्रेड डील होने से फायदा होगा और BREXIT पर स्थिति साफ होने से यूरोप में ग्रोथ बढ़ेगी. IT सेक्टर के लिए फिलहाल दिक्कतें नहीं हैं और डिजिटाइजेशन और ट्रांसफॉर्मेशन से फायदा होगा.'


सुब्रमणियम ने कहा, 'यूरोप के कारोबार में सबसे ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है. BREXIT पर स्थिति साफ होने से फायदा होगा. यूरोप के कारोबार में 15-20% ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है. हेल्थकेयर, लाइफसाइंस, रिटेल में अच्छी ग्रोथ आएगी लेकिन BFSI सेगमेंट में अभी भी थोड़ा दबाव रहेगा.'


 TCS इंडिया के COO एन गणपति सुब्रमणियम ने की स्वाति खंडेलवाल से बात

उन्होंने कहा, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेगमेंट में ज्यादा निवेश किया जा रहा है. IT सेक्टर में इनोवेशन ग्रोथ का सबसे बड़ा ट्रिगर है. बजट पर सुब्रमणियम ने कहा कि बजट में ग्रोथ पर ज्यादा फोकस रहने की उम्मीद है. इंडस्ट्री ने अपनी मांग सरकार को सौंपी है. सरकार ने इंडस्ट्री की दिक्कतों पर ध्यान देने की बात कही है. 


एस्टर डीएम हेल्थ की डिप्टी MD अलिशा मूपेन ने भी जी मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'भारत में कारोबार विस्तार पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. हेल्थकेयर सेगमेंट में बड़े बदलाव करने होंगे. मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर रहेगा और ज्यादा लोगों तक हेल्थ सर्विस पहुंचाने की जरूरत है. अलिशा ने कहा कि सस्ती हेल्थ सेवाओं को गरीबों तक पहुंचाया जाएगा.'