नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) कार्यक्रम के जरिये सरकार ने पिछले तीन साल में 50,000 करोड़ रुपये की बचत की है. इस कार्यक्रम के तहत 32 करोड़ जरूरतमंद लोगों को कोष का सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरण किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीबीटी के सहारे सरकार ने बिचौलिया संस्कृति को खत्म कर दिया


शाह ने कहा कि आधार से संबद्ध डीबीटी योजना से खामियों को दूर करने में मदद मिली. बिचौलियों को समाप्त किया जा सका और छद्म लाभार्थियों को हटाया जा सका. शाह ने कहा कि 32 करोड़ लोगों को सीधे उनके बैंक खाते में सब्सिडी दी गई. इससे सरकार को पिछले तीन साल में 50,000 करोड़ रुपये की बचत हुई. मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में 20 प्रतिशत का जोरदार इजाफा हुआ है. यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे उल्लेखनीय वृद्धि है.


भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे तेज, महंगाई पर भी लगा नियंत्रण


उन्होंने कहा, आर्थिक मोर्चे पर भाजपा की अगुवाई वाली सरकार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं और महंगाई काफी हद तक काबू में है. वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर शाह ने कहा, सबसे अधिक यूरिया उत्पादन, सबसे ज्यादा गैस कनेक्शनों का वितरण, रिकॉर्ड कोयला एवं बिजली उत्पादन, सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों का निर्माण, वाहन विनिर्माण और सबसे अधिक साफ्टवेयर निर्यात और विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे ऊंचा स्तर. 


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा ने साल के दौरान अपना सबसे बड़ा राजनीतिक लाभ हासिल किया. ब्याज दरों में उल्लेखनीय कमी आई है और 2015-16 में राजकोषीय घाटा 3.9 प्रतिशत पर कायम रहा है. शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में 5.1 प्रतिशत की औद्योगिक वृद्धि और 4 प्रतिशत की कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर हासिल हुई. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह भी 45 प्रतिशत बढ़ा. कुछ सुस्ती के बाद निर्यात भी बढ़ रहा है.


देश में प्रति व्यक्ति आय एक लाख रुपये को पार कर चुकी है


उन्होंने कहा कि इसका नतीजा यह हुआ कि प्रति व्यक्ति आय 10,000 रुपये बढ़कर एक लाख रुपये के आंकड़े को पार कर 1.03 लाख रुपये पर पहुंच गई. वित्तीय बाजारों के बारे में शाह ने कहा कि सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना रिकार्ड स्तर छुआ है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में उन्होंने कहा कि हम इस पर आगे बढ़े हैं और इसका क्रियान्वयन जल्द होगा. अन्य प्रमुख पहलों पर शाह ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) परिवारों की दो करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया गया. 2019 तक हमारा इसे पांच करोड़ पर पहुंचाने का लक्ष्य है.


अंधेरे में डूबे 13500 गांवों में सरकार ने पहुंचाई बिजली


विद्युतीकरण के बारे में उन्होंने कहा कि अंधेरे में डूबे 13,500 गांवों को बिजली पहुंचा दी गई है. लक्ष्य 18,456 गांवों को बिजली देने का है. शाह ने कहा कि बिजली उत्पादन 30 प्रतिशत बढ़ा है और 23 करोड़ एलईडी बल्ब लगाकर सरकार ने बिजली की खपत कम की है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 7.45 करोड़ उद्यमियों को बैंक ऋण दिया गया है.