Defence Budget 2021: रक्षा बजट के लिए वित्त मंत्री ने की 4.78 लाख करोड़ रुपये की घोषणा, लगातार 7वें साल बढ़ी रकम
संसद में 2021-22 के लिए बजट (Budget 2021) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि साल 2021-22 में रक्षा बजट के लिए 4 लाख 78 हजार 196 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार (1 फरवरी) को संसद में साल 2021-22 के लिए बजट (Budget 2021) पेश किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने एक बार फिर रक्षा बजट (Defence Budget) को बढ़ाने की घोषणा की. यह लगातार 7वां साल है जब मोदी सरकार (Modi Govt) ने रक्षा बजट को बढ़ाया है.
रक्षा बजट के लिए 4.78 लाख करोड़ रुपये
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि साल 2021-22 में रक्षा बजट के लिए 4 लाख 78 हजार 196 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा, 'बजट में रक्षा मंत्रालय को 4,78,195.62 करोड़ आवंटित किए गए हैं. इसमें से अगर पेंशन की राशि हटा दी जाए तो यह करीब 3.62 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले साल के मुकाबले 7.4 प्रतिशत ज्यादा है.'
ये भी पढ़ें- Budget 2021: बजट में हुए ये बड़े ऐलान, जानें किस सेक्टर को क्या मिला?
लाइव टीवी
पिछले साल के कितना बढ़ा रक्षा बजट
पिछले साल मोदी सरकार (Modi) ने रक्षा बजट के लिए 4.71 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था, जो इस साल बढ़कर 4.78 लाख करोड़ रुपये हो गया है. पेंशन को अलग करने के बाद यह राशि पिछले साल 3.37 लाख करोड़ रुपये थी, जो इस साल बढ़कर 3.62 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
लगातार 7वीं बार बढ़ा रक्षा बजट
साल | रक्षा बजट (रुपये) |
---|---|
2014 | 2.29 लाख करोड़ |
2015 | 2.47 लाख करोड़ |
2016 | 3.41 लाख करोड़ |
2017 | 3.6 लाख करोड़ |
2018 | 4.04 लाख करोड़ |
2019 | 4.31 लाख करोड़ |
2020 | 4.71 लाख करोड़ |
2021 | 4.78 लाख करोड़ |