Delhi Police: दिल्ली की मंडोली जेल के असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट दीपक शर्मा वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिर गए हैं. एक प्राइवेट बर्थडे पार्टी में वह पिस्तौल लहराते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया है. यह मामला दिल्ली के घोंडा इलाके का है, जो अब तूल पकड़ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दीपक शर्मा संजय दत्त की मशहूर फिल्म खलनायक के गाने नायक नहीं खलनायक हूं मैं पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान नाचते हुए वह पिस्तौल निकाल लेते हैं, जिसे काफी लोग गैर-जिम्मेदाराना रवैया बता रहे हैं. 


कई राउंड फायर करने का दावा


मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने यहां तक दावा किया कि पार्टी के दौरान कई राउंड भी फायर किए गए. हालांकि इन आरोपों की पुष्टि अब तक पुलिस ने नहीं की है.


दीपक शर्मा कोई नया नाम नहीं है. 200 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर के बैरक पर रेड डालने के बाद वह काफी ज्यादा सुर्खियों में आए थे. पुलिस की ड्यूटी के अलावा वह अपने फिटनेस क्रेज को लेकर भी मशहूर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ही 4.4 लाख फॉलोअर्स हैं. पिछले साल वह एक महिला की ओर से कथित तौर पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के बाद चर्चा में आए थे.


इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स मामले की जांच करने की मांग कर रहे हैं.  प्राइवेट पार्टी में अपने गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव को लेकर वह विवादों में हैं. 


यूजर्स ने उठाए सवाल


एक सोशल मीडिया यूजर ने  जेलर के खिलाफ एक्शन की डिमांड करते हुए कहा, 'अगर कोई आम इंसान एक वीडियो में डांस करते हुए पिस्तौल लहरा दे तो पुलिस उसे तुरंत पकड़कर जेल में डाल देगी.लेकिन यहां तो दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा अपनी सर्विस पिस्तौल लहराते हुए नजर आ रहे हैं. क्या इस मामले में कोई एक्शन लिया जाएगा.?'


रिपोर्ट के अनुसार, शर्मा को तब ठगा गया जब एक महिला और उसके पति ने उनके स्वास्थ्य उत्पाद ब्रांड में निवेश करने के लिए उनसे संपर्क किया, उन्हें कारोबारी फायदे के वादे के साथ ब्रांड एंबेसडर की भूमिका की पेशकश की. पैसे ट्रांसफर करने के बाद, शर्मा ने दावा किया कि महिला और उसका पति गायब हो गए, जिसके बाद उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.