Weather News: चिल्लई कलां की ठंड का दौर पहले दिन से अपना ट्रेलर दिखा रहा है. उत्तराखंड से हिमाचल तक के कुछ इलाकों में बर्फबारी से पारे ने गोता लगाया है. ऐसे में आइए जानते हैं मौसम का हाल.
Trending Photos
weather forecast: कश्मीर और लद्दाख में हर दिन पारा नीचे लुढ़क रहा है. श्रीनगर में सीजन की सब से ठंड रात दर्ज हो चुकी है. यहां तापमान माइनस 6.2 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है. वहीं लद्दाख रीजन में माइनस 25 डिग्री का टॉर्चर चल रहा है. कश्मीर की घाटी में सर्दी इतनी भीषण है कि झीलों, नहरों का पानी जम रहा है. कई इलाकों में घना कोहरा और बर्फ की चादर छाई है. शीतलहर के साथ बर्फबारी ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है. श्रीनगर में वीकेंड की सुबह का तापमान माइनस 8.5 डिग्री था. घाटी में पानी के सारे सोर्स के किनारे जम गए हैं. कुल मिलाकर जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.
शीतलहर का खतरा टला नहीं
पूरी कश्मीर घाटी इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर की चपेट में है. कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में तापमान माइनस में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कश्मीर घाटी का तापमान और घटेगा यानी ठंड से लोगों की मुसीबतें भी बढेंगी.
दिल्ली का हाल
दिल्ली की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में पहुंच गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 375 दर्ज किया गया. विभाग ने राजधानी में सुबह कोहरा छाया रहा तथा आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 64 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.
संडे को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को मध्यम कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.