दिल्ली के शख्स ने बनाया अनोखा रोबोट, दवाइयों से लेकर खाना तक कर सकता है सर्व
कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली का एक शख्स अनोखे आइडिया के साथ सामने आया है.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली का एक शख्स अनोखे आइडिया के साथ सामने आया है. दिल्ली के सुभाष नगर में रहनेवाले शुभम ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक रोबोट बनाया है, जिससे अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों तक निश्चित दूरी बनाते हुए दवाइयां, खाना और बाकी जरूरत का सामान आसानी से दिया जा सकता है. इस पूरी कवायद का फायदा हेल्थ वर्कर्स को मिलेगा.
आइसोलेशन के दौरान मरीजों के संपर्क में कोई व्यक्ति नहीं आएगा, जिससे वायरस कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकती है. इलेक्ट्रिक रोबोट कई काम में माहिर है. पूरी तरह से वायरलेस रोबोट एक साथ 10 से 15 मरीजों का खाना, पानी और दवा ट्रॉली में सर्व कर सकता है. इस रोबोट में टचलेस सैनिटाइजर, कैमरा, सैनिटाइजेशन स्प्रिंकल जैसे फीचर भी जोड़े जाएंगे.
Video भी देखें...