अंबेडकर के लिए दिल्ली CM का बड़ा ऐलान, `बाबा तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा`
BR Ambedkar Death Anniversary: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान दिया. वो भारत के सबसे बड़े सपूत थे. उनके जीवन और विचारों को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाना है.
नई दिल्ली: बाबा साहेब बीआर अंबेडकर (Baba Saheb BR Ambedkar) के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Divas) पर आज (6 दिसंबर को) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि बाबा साहेब का अधूरा सपना मैं पूरा करूंगा. वो चाहते थे देश का हर नागरिक शिक्षित हो, उसको अच्छी शिक्षा मिले लेकिन आजादी के 70 साल बाद भी ऐसा नहीं हो पा रहा है.
भारत के सबसे पढ़े-लिखे नागरिक थे बाबा साहेब- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बाबा साहेब अंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि है. अंबेडकर भारत के सबसे बड़े सपूत थे. उन्होंने देश का संविधान बनाया. दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधन बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें दिया. पूरा जीवन वो दलितों और शोषितों के लिए लड़ते रहे. वो भारत के सबसे पढ़े-लिखे नागरिक थे, अगर मैं ये कहूं तो ये अतिशयोक्ति नहीं होगी. मैं नहीं जानता कोई और भारतीय, जिसने इतनी पढ़ाई की हो. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया.
ये भी पढ़ें- वसीम रिजवी का नया नाम क्या होगा? आज ही इस्लाम छोड़ बने हैं हिंदू
बच्चे-बच्चे तक पहुंचाएंगे बाबा साहेब का संदेश- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी हम आजादी का 75वां साल मना रहे हैं. इस मौके पर मैं बड़ा ऐलान करना चाहता हूं. बाबा साहेब के जीवन को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार उनके जीवन पर एक बहुत भव्य नाटक तैयार कर रही है. ये नाटक बहुत बड़े स्केल पर जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में 5 जनवरी 2022 से दिखाया जाएगा. ये नाटक उनके जीवन और विचारों के ऊपर होगा.
जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में दिखाया जाएगा नाटक- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन पर आधारित नाटक को दिखाने के लिए 100 फुट बड़ा स्टेज बनाया गया है. इस नाटक के 50 शो कराए जाएंगे. ये जनता के लिए फ्री होगा. कोई भी आकर ये नाटक देख सकता है. भारत में हमारी पहली सरकार है जो बाबा साहेब के जीवन और विचारों को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने का इतना बड़ा काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- आंदोलन में किसान संगठनों को मिला कितना चंदा? कहां खर्च हुए रुपये; डिटेल आई सामने
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि भारत के एक-एक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले चाहे वो कितना ही गरीब क्यों ना हो? मैंने कसम खाई है कि बाबा साहेब का सपना पूरा करूंगा. आजादी के 70 साल बाद भी हमारे देश में गरीबों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती है.
VIDEO-