Fog in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह धुंध छाई रही, जिस वजह से कई जगहों पर खराब विजिबिलिटी देखी गई. एनएच-24 पर अक्षरधाम मंदिर के पास धुंध की मोटी परत देखी गई. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान छह और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने कहा कि रिलेटिव ह्यूमिडिटी 87 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इस बीच, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दोपहर चार बजे 353 रहा. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है. 



इसके अलावा रविवार को यमुनानगर में अंबाला-सहारनपुर हाईवे पर 22 गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक धुंध में खराब विजिबिलिटी के कारण यह हादसा हुआ. वहीं ओडिशा में राजधानी भुवनेश्वर में भी पारा गिरने के बाद धुंध की परत देखी गई. क्षेत्र में खराब विजिबिलिटी के कारण दिन के समय भी गाड़ियों में लोगों ने हेडलाइट्स जला रखी थीं. कई राज्यों में पिछले कई दिनों से विजिबिलिटी बेहद कम है. वहीं राजस्थान में भी ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां सीकर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी. यहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी ओर चूरू में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में अगले दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा.


 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं