Delhi Election 2025 News: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने नेताओं को जुबान पर कंट्रोल रखने की नसीहत दी है. उनसे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता रमेश बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी पर सवाल हुआ था. सीईसी ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं के बारे में ‘गंदी टिप्पणियां’ नहीं होनी चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है, तो वह शर्मनाक है तथा उसकी भर्त्सना की जानी चाहिए. उन्होंने आगाह किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि किसी ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए हद पार की, तो मामला दर्ज कराया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता ‘प्रियंका गांधी के गालों’ जैसी सड़कें बनवाएंगे. विवाद खड़ा होने के बाद बिधूड़ी ने खेद जताया.


'अगर हद पार करेंगे, तो हम...'


बिधूड़ी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजीव कुमार ने कहा, 'महिलाओं के विषय में कोई गलत बात बोले, उसकी जितनी भर्त्सना की जा सके, उतनी की जानी चाहिए. सभी को मिलकर भर्त्सना करनी चाहिए. हमने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गंदी टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मैं आगाह कर रहा हूं कि अगर हद पार करेंगे, बच्चों का उपयोग करेंगे, महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करेंगे, तो हम अनुमति नहीं देंगे...माताओं और बहनों के बारे में ऐसे बोलेंगे, तो यह शर्मनाक है. अगर आप हद पार करेंगे, तो हम मामला दर्ज कराएंगे.'


यह भी पढ़ें: ना खुराना चले ना वर्मा...दिल्ली की राजनीति का वो दौर, जब BJP के सारे प्रयोग फेल रहे


देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यहां चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. (एजेंसी इनपुट)