Loudspeaker Removal: अलीगढ़ में पुलिस ने इन तीन जगहों से उतरवाए 112 लाउडस्पीकर, निगरानी के लिए लगेंगे CCTV कैमरे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2593763

Loudspeaker Removal: अलीगढ़ में पुलिस ने इन तीन जगहों से उतरवाए 112 लाउडस्पीकर, निगरानी के लिए लगेंगे CCTV कैमरे

Aligarh News: पुलिस ने अभियान चलाते हुए धार्मिक स्थलों से कई लाउडस्पीकर उतरवाये साथ ही 89 स्पीकरों की पुलिस ने मानक के अनुसार आवाज कम कराई. सोमवार को इस अभियान के तहत बनारस में करीब 322 लाउडस्पीकर उतारे गए थे.

Aligarh News

Aligarh News: शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए शहर के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाना शुरू कर दिया है. यह अभियान पहले बनारस में भी शुरू किया गया था. जहां वाराणसी पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए थे. सोमवार को इस अभियान के तहत करीब 322 लाउडस्पीकर उतारे गए थे, जो 40 डेसीबल से ज्यादा आवाज में चल रहे थे.

टोटल 112 लाउडस्पीकर हटाए गए
अभय कुमार पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति के बिना लगाए गए लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इस दौरान थाना क्वार्सी क्षेत्र से 26 अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाए गए और 32 स्पीकरों की आवाज कम की गई. वहीं, थाना सिविल लाइन क्षेत्र से 68 लाउडस्पीकर हटाए गए और 57 स्पीकरों की आवाज ध्वनि मानक के अनुसार घटाई गई. थाना जवां क्षेत्र से 18 लाउडस्पीकर हटाए गए.

सीओ अभय कुमार की अपील
सीओ अभय कुमार पांडेय ने शहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की अपील की ताकि सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अफवाहों और झूठी खबरों से सतर्क रहें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें. धर्मगुरुओं और डिजिटल वालंटियर्स से यह भी अनुरोध किया गया कि वे अपने समुदायों में जागरूकता फैलाएं.

40 डेसीबल से अधिक आवाज में नहीं चलेंगे लाउडस्पीकर
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में लाउडस्पीकरों का उपयोग केवल प्रशासन की अनुमति के बाद ही किया जाएगा और सार्वजनिक स्थानों पर 40 डेसीबल से ज्यादा की आवाज वाले लाउडस्पीकरों की अनुमति नहीं होगी. समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाने को तत्पर है.

यह भी पढ़ें : Loudspeaker Removal: पुलिस ने उतरवाए 322 लाउडस्पीकर, वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम

यह भी पढ़ें : Bulandshahr News: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, पुलिस को गाड़ी में नहीं मिला कोई, पानी के तेज बहाव में बह गए दो लोग!

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Aligarh Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news