दिल्लीः न्यू अशोक नगर की 4 मंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर मौजूद दमकल की 4 गाड़ियां
Fire in New Ashok Nagar: दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में 4 मंजिला इमारत में आग लग गई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. फायर की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
Fire in New Ashok Nagar: दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में 4 मंजिला इमारत में आग लग गई है. इसे बुझाने के लिए फायर की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. दमकल विभाग के मुताबिक 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
आग पर काबू पाने में जुटा दमकल विभाग
जानकारी के मुताबिक यह आग करीब सवा 3 बजे लगी. दमकल विभाग इस आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है.
बिल्डिंग से निकल रहा धुआं
वीडियो में बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा जा सकता है. अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि बिल्डिंग में आग कैसे लगी. साथ ही दमकल विभाग यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि बिल्डिंग में कितने लोग थे.
मेट्रो लाइन के पास ही है बिल्डिंग
न्यू अशोक नगर में जिस बिल्डिंग में आग लगी वह मेट्रो लाइन के पास मौजूद है. आग लगने का यह मामला करीब तीन बजे का बताया जा रहा है. अब आग को बुझा लिया गया है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV