Delhi Auto Fare Hiked: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो से चलने वाले यात्रियों को झटका दिया है. सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो का किराया बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अब ऑटो का मीटर 30 रुपये से डाउन होगा, पहले ये 25 रुपये था. इसके बाद हर किलोमीटर के लिए सवारी को 11 रुपये देने होंगे. दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन में कहा गया कि बिना एसी वाली टैक्सी के लिए यात्रियों को अब 40 रुपये के न्यूनतम किराए के बाद  17 प्रति किमी देना होगा.इससे पहले ये 14 रुपये था. वहीं, एसी वाली टैक्सी का किराया 16 रुपये से 20 रुपये कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाइट चार्ज में नहीं हुआ बदलाव


रात के 25 प्रतिशत चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वेटिंग चार्ज, जो वर्तमान में 30 रुपये है, 15 मिनट के ठहरने के बाद 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाएगा और अतिरिक्त सामान शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है. ऑटो रिक्शा के किराए में आखिरी संशोधन साल 2020 में हुआ था, जबकि टैक्सी के लिए, जिसमें काली-पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी शामिल हैं, यह नौ साल पहले 2013 में हुआ था.



केजरीवाल सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में ही बढ़े हुए किराए के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. ये बढ़े हुए किराए तभी ही निर्धारित कर दिए गए ते. उस दौरान सरकार ने कहा था कि ऑटो के किराए में आखिरी संशोधन 2020 में हुआ था, जबकि टैक्सी के लिए 9 साल पहले 2013 में बढ़ोतरी हुई थी. 2020 में सीएनजी का किराया 47 रुपये था, जो अब दोगुना से अधिक हो गया है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.