नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) के शपथ ग्रहण समारोह ( Oath Taking ceremony) में किसी अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण नहीं दिया जाएगा. AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने यह जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राय ने कहा शपथग्रहण समारोह में  केवल दिल्ली के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों या अन्य दलों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.


बता दें अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी (रविवार) को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. 


अरविंद केजरीवाल इससे पहले साल 2013 और 2015 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. पिछली बार भी अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बार भी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को एक सार्वजनिक आयोजन का रूप देने का निर्णय लिया है.


बता दें आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में एतिहासिक कामायबी हासिल की है. आप ने 70 में से 62 सीटें जीत ली. पार्टी का यह प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव के करीब रहा जब उसने 70 में से 67 सीटें जीतीं.